कामयाबी के माईने आप के लिए क्या है और किस चीज़ को।कामयाबी कहोगे
जिंदगी हमारा मकसद है खुशी को पाना और यह खुशी किस में मिलती है इसके माईने हर किसी के लिए अलग अलग हो सकते है ।मगर आप के लिए इसके मायने क्या है यह सबसे महत्वपूर्ण है ।अप्प जिनगी में एक बार ही जीते है ऐसा बहुत से लोगो का मानना है असल मे जी वही सकता है दोस्तों जिंदगी में ऐसे बहुत सारे पल हमारे सामने आते हैं जब हम काम करके बहुत थक जाते हैं पर मंजिल हमारे हाथ में नहीं लगती पर हम जब अपनी मंजिल के बहुत करीब होते हैं तब हम अपनी कोशिश को छोड़ देते हैं असल में तो यही एक ऐसा पल होता है जब हमने अपने आप को समझा कर रखना होता है जब कि हमने रास्ते पर आगे बढ़ना था और उसी समय हम अपनी कोशिश को छोड़ देते हैं जबकि हम अपनी मंजिल के बहुत करीब थे बहुत सारे लोगों को कामयाबी मिल भी जाती है और बहुत सारे लोग इस कामयाबी की तलाश में लगातार लगे रहते हैं बहुत दफा हम सोचते हैं कि पैसा और शोहरत लोगों को बदल देता है पर सच्चाई यह है कि पैसा और शोहरत जानता लग जा कामयाबी बस आपके अंदर क्या है इसी को एम्प्लीफाई करके बाहर निकाल देता है वास्तव में तो आप पहले भी वैसे ही थे अगर आप अहंकारी थे तो पैसा और आ जाने से आप का अहंकार अंदर से बाहर की ओर निकलने लगता है क्योंकि पहले उस अहंकार को पुष्ट करने के लिए कोई भी साधन मौजूद नहीं था अब आपके पास बहुत सारे साधन हैं अगर आप अपनी लाइफ को लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसको जीना होगा जिंदगी में संतुष्ट उसे कभी मत होना जो आपके पास है बल्कि अपनी जिंदगी को हरदम बेहतर और अच्छा बनाने का प्रयास करते रहना जब अपनी बिन जिंदगी को बेहतर बनाओगे तो सामने कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आप में गलतियां निकालने वाले होंगे जबकि उनका किया गया क्रिटिसिजम आपको और भी मजबूत बनाएगा यहां पर कामयाब और फेमस तो हर कोई होना चाहता है पर हर कोई उसके लिए उचित रूप से मेहनत नहीं करना चाहता असल में कामयाबी के लिए हम बहुत सारे लोगों की तरफ देखते हैं और उनकी कामयाबी को देखने के बाद उनके जैसी मंजिल की तरफ चल पड़ते हैं लेकिन उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए क्या मेहनत की हुई होती है जब उससे पीछे क्या मेहनत उन्होंने की होती है इसके बारे में हमें अंदाजा भी नहीं होता जब वैसा रिजल्ट नहीं आ पाता जैसा उनको मिला है उसके बाद एक बेचैनी और निराशा महसूस होती है यह इसीलिए हुई है क्योंकि आपने वह चुनाव जो दूसरे आपसे कहते रहे बल्कि आपने वह नहीं चुना जो आपको अच्छा लगता था इस संसार हर व्यक्ति को एक यूनिट तरीके से डिजाइन किया गया है दूसरों से इंस्पायर होना बहुत अच्छी बात है पर दूसरों के जैसा बनना यह कुदरत के खिलाफ ही बात होगी क्योंकि यह करना अपनी प्रतिभा और आप अपने व्यक्तित्व को बदलने के बराबर होगा जिसकी इजाजत कुदरत ने हमें कभी नहीं दी क्योंकि कुदरत ने कभी किसी दो चीजों को एक जैसा बनाकर पैदा ही नहीं किया इस पूरे संसार में हर कोई अलग अलग तरीके से ही पैदा हुआ है आप भी अलग हो और आपकी सोच भी अलग है इसी सोच को पहचानो फिर आपने क्या काबिलियत है और आप क्या कर सकते हो क्योंकि आप उसी को पॉलिश कर सकते हो जिसको लेकर आप पैदा हुए हो बहुत सारे लोग मल्टीटास्किंग होते हैं यह एक वह नहीं है क्योंकि मल्टीटास्किंग होना संभव ही नहीं हर व्यक्ति किसी एक काबिलियत को लेकर ही आगे बढ़ता है और उस काम में पूरी निपुणता प्राप्त करके ही आगे की ओर बढ़ता है और साथ-साथ उसके थोड़ा बहुत कुछ और भी सीखता रहता है बहुत सारे लोगों की समस्या यह है कि वह मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं यानी कि बहुत सारी चीजें एक साथ करना चाहते हैं सबसे पहले तो फोकस एक ही चीज पर रखो जिस पर आप पूरा ध्यान लगा दो पूरा जोर लगा दो |
Comments
Post a Comment